Abhi Bharat

जौनपुर : एक लाख का इनामी अपराधी और सुपारी किलर कुख्यात चवन्नी सिंह ढेर, यूपी एसटीएफ और एसओजी ने किया एनकाउंटर

जौनपुर || जिले से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार की अहले सुबह यूपी एसटीएफ और एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए के इनामी अपराधी सुपारी किलर सुमित सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया. घटना लखनऊ-शाहपुर रोड स्थित बदलापुर थाना क्षेत्र के पीली नदी के पास घटी.

मिली जानकारी के अनुसार, जौनपुर पुलिस को चवन्नी सिंह के शाहपुर से जौनपुर की तरफ आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ और एसओजी ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाते हुए पीली नदी के पास नाकाबंदी कर दी. वहीं सुबह चार बजे के करीब एक बोलेरो में चवन्नी सिंह अपने दो साथियों के साथ जाता हुआ दिखा. एसटीएफ ने जब बोलरो को रुकने का इशारा किया तो चालक ने गति बढ़ा दी और चवन्नी सिंह ने एके 47 से पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद एसटीएफ और एसओजी ने जवाबी फायरिंग शुरू की, जिसमे चवन्नी सिंह मारा गया. वहीं अंधेरे का फायदा उठा कर बोलेरों में बैठे उसके अन्य दोनो साथी फरार होने में सफल रहें.

वहीं एनकाउंटर के बाद चवन्नी सिंह को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया. एसटीएफ ने बोलेरो से एक एके 47, एक 9 एमएम की पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. बता दें कि चवन्नी सिंह मूलतः यूपी के मऊ जिले का रहने वाला था. जिस पर यूपी और बिहार में करीब दो दर्जन अपराधिक मामले दर्ज थे. जिसमे करीब 10 हत्या के मामले हैं. पुलिस ने उसपर एक लाख रुपए का इनाम भी रखा था. बिहार के सीवान जिले में सन 2014 में तत्कालीन भाजपा सांसद ओपी यादव के सांसद प्रतिनिधि और उनके काफी करीबी माने जाने वाले सीवान सदर विस के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी और स्वर्ण व्यवसाई श्रीकांत भारतीय की हत्या कांड में उसका नाम आया था. पुलिस के मुताबिक, वह सुपारी किलर का भी काम करता था. उसकी सीवान के पूर्व राजद सांसद बाहुबली मो शहाबुद्दीन से भी सांठगांठ थी. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply