Abhi Bharat

कुपवाड़ा : पुलिस स्मरण दिवस पर विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए मिनी-मैराथन और क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

कुपवाड़ा || जिला पुलिस कुपवाड़ा ने पुलिस स्मरण दिवस और नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम 2024 के तहत विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए एक मिनी-मैराथन और क्रिकेट मैच का आयोजन किया. “एकता के लिए दौड़” थीम पर आयोजित 7 किलोमीटर की यह मिनी-मैराथन डीपीएल कुपवाड़ा से शुरू होकर खुमरियाल तक गई और वहां से वापस आई, जिसमें कुपवाड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

बता दें कि डिप्टी एसपी सैयद मुजाहिद-उल-हक-जेकेपीएस ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई और दौड़ के समापन पर शीर्ष पांच प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए. जिसमें मुदस्सिर अहमद पहले स्थान पर, ताहिर अहमद दूसरे स्थान पर और रेयाज अहमद तीसरे स्थान पर रहे. वहीं नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम के तहत, बधिर और मूक खिलाड़ियों के लिए एक क्रिकेट मैच भी आयोजित किया गया, जिसमें येलो डेफ 11 और ग्रीन डेफ 11 की टीमें आमने-सामने थी. यह मैच 105-105 रनों की बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन सुपर ओवर में ग्रीन डेफ 11 ने जीत हासिल की. मजीद अहमद ने शानदार पचासा जड़ते हुए “मैन ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया.

डिप्टी एसपी डीएआर कुपवाड़ा ने विजेता टीम को 15 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए के नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन के लिए यूनिफॉर्म भेंट की. गौरतलब है कि ये आयोजन पुलिस बल के बलिदानों का सम्मान करते हुए कुपवाड़ा पुलिस की एकता, समावेशिता और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. (कबीर गिलानी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.