Abhi Bharat

हरियाणा : पाकिस्तानी जासूस के आरोप में ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा समेत छः गिरफ्तार

हरियाणा || बड़ी खबर है, जहां हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में छः भारतीयों को गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रमुख रूप से ट्रैवल ब्लॉगर और खूबसूरत यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा शामिल है.

अपने साथियों के साथ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

बताया जाता है कि हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब और फेसबुक व इंस्टाग्राम पर “ट्रैवल विद जो” के नाम से अपना चैनल और पेज चलाती है, जिसपर खासकर कश्मीर के विभिन्न इलाकों के बारे में बताती और दिखाती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति का नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त के एक अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संबंध था. वह चार बार पाकिस्तान की यात्रा पर भी जा चुकी है. हालांकि बार-बार पाकिस्तान जाने के कारण वह पहले से हीं शक के दायरे में थी और पुलिस उसे ट्रैप कर रही थी. उसने पाकिस्तान को भारत के कई खुफिया जानकारियां साझा की है.

मिली जानकारी के अनुसार, दानिश को सरकार द्वारा अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया है और 13 मई, 2025 को निष्कासित कर दिया गया है. दानिश ने हीं ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) से मिलवाया था. जिसके बाद से वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी साथियों के संपर्क में रही, जिनमें शाकिर उर्फ ​​राणा शाहबाज भी शामिल था, जिसका नंबर उसने अपने मोबाइल में “जट्ट रंधावा” के नाम से सेव किया था.

ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत आरोप लगाए गए हैं और उसकी लिखित स्वीकारोक्ति प्राप्त कर ली गई है. जिसके बाद मामला आर्थिक अपराध शाखा, हिसार को सौंप दिया गया है. वहीं ज्योति के अलावें इस मामले में पंजाब के मलेरकोटला की रहने वाली 32 वर्षीय विधवा गुज़ाला, मलेरकोटला का यामीन मोहम्मद, हरियाणा के कैथल का 25 वर्षीय देविंदर सिंह ढिल्लों और हरियाणा के नूह का अरमान सहित एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलवक्त, ज्योति को कोर्ट के आदेश पर पांच दिनों के लिए पुलिस ने रिमांड पर लिया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply