बेगूसराय : नौ दिवसीय शिवशक्ति यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकली

नूर आलम
बेगूसराय में मंगलवार को भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सतराजेपुर स्थित ब्रह्म स्थान मे शिवशक्ति यज्ञ का आयोजन किया गया. इसको लेकर 351 कन्याओ द्वारा कलश लेकर बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमे गजराज शोभायात्रा की भव्यता को और बढा रहे थे.
कलशयात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर सतराजेपुर गांव सहित लखनपुर, समस्तीपुर पाली खंझापुर, चुरामनचक, अतरुआ होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा, जहां बरौनी से पधारे कर्मकांडी वेदाचार्य डा पं विश्वम्भर पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी कलश को स्थापित किया गया. साथ ही मंगलवार से सीताराम नाम संकीर्तन नवाह भी उक्त स्थान पर आरंभ हो गया. यहाँ शिवपुराण ज्ञान कथा का भी आयोजन किया गया है, जो नौ दिनो तक चलेगा. वाराणसी से पधारी कथा वाचिका सुश्री प्रीति शास्त्री के मुखारविन्द द्वारा सुन्दर व मिठी वाणी मे कथा वाचन किया जायगा. कथा नित्य संध्याकाल शाम सात बजे से रात ग्यारह बजे तक होगा.
बता दें कि यह यज्ञ समस्तीपुर जिला के चंद्दौली से पधारे बाबा बालक नाथ के संयोजन मे आरंभ हुआ है, जिसमे सतराजेपुर के सभी ग्रामीणो ने तन मन धन से भरपूर सहयोग किया है. उक्त यज्ञ के आरंभ होने से सतराजेपुर सहित आसपास के अन्य गाँव मे भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. खासकर भगवत प्रेमियो के बीच खुशी का माहौल है.
Comments are closed.