Abhi Bharat

सीवान : श्रीसंकट मोचन मंदिर का तीसरा स्थापना दिवस आयोजित, श्रद्धालुओं व भक्तों की उमड़ी भीड़

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में सोमवार को श्रद्धानंद बाजार सब्जी मंडी स्थित श्रीसंकट मोचन मंदिर का तृतीय वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर सुबह 10 बजे से पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वहीं दोपहर 12 बजे से महाभंडारा आयोजित हुआ. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया.

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जिसमें संध्या 07 बजे से कोलकाता से आए आराधना जागरण ग्रुप के द्वारा जागरण झांकी प्रस्तुत की जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्षगांठ के अवसर पर सब्जी मंडी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं सचिव राजीव रंजन ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वार्ड संख्या 20 के साथ-साथ सीवान जिले के भक्तों ने तन मन और धन से भरपूर सहयोग किया है. अगले वर्ष इस कार्यक्रम को और वृहद पैमाने पर किया जाएगा ताकि लोग बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें सके. इसके लिए उन्होंने पूरे सीवान की जनता से सहयोग की अपेक्षा की. सदस्य मोहन शर्मा ने कहा कि भक्त रामेश्वर धाम दर्शन करने जाते हैं लेकिन श्रीसंकट मोचन मंदिर में रामेश्वर धाम की कुछ झलकियां आपको दिखाई देगी. जिसका दर्शन कर आप धन्य हो जाएंगे.

मौके पर कैलाश कश्यप, मुनुक गुप्ता, अमर गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, मनोज गुप्ता, संतोष कुमार, रजनीश कुमार, किशोरीलाल प्रसाद, विकास कुमार, पवन कुमार, गुड्डू कुमार, बंटी गंधर्व व अमित कुमार गुप्ता उर्फ मोनू सहित समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.