सीवान : श्रीराम जन्म महोत्सव की तैयारी पूरी, कल से शुरू होगा पूजा-पाठ
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को गांधी मैदान में होने वाले भव्य श्रीराम जन्म महोत्सव के तैयारी की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में समिति के सारे सदस्य उपस्थित रहें.
बैठक में वरीय सदस्य अवध बिहारी शरण सिन्हा उर्फ बच्चा बाबू ने बताया कि महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है. पंडाल वगैरह बना लिए गए हैं. श्रीनगर में भगवान ने बनाया जा और सजाया जा रहा है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि रविवार प्रातः चार बजे से पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा. प्रातः नमन पाठ होगा तथा दोपहर के सत्र में प्रवचन का कार्यक्रम होगा. रविवार दोपहर के सत्र में वाराणसी से रामेश्वर उपाध्याय जो मानस के महान ज्ञाता हैं, उनका प्रवचन होगा तथा संध्या सत्र में जबलपुर के शिरोमणि दुबे दिनेश मिश्र और मानस महारथी नासिक से पधारे हुए नरेंद्र शुक्ला का प्रवचन होगा. बच्चा बाबू ने सदस्यों से आग्रह किया कि कोई भी कार्यक्रम जन सहयोग से होता है. अतः सीवान की जनता आगे आए और तन मन धन से इस महायज्ञ को सफल बनावे. उन्होंने आगे कहा कि सीवान में ऐसे लोग भी हैं जो इस यज्ञ को अकेले करा सकते हैं, लेकिन धार्मिक अनुष्ठान हमेशा जन सहयोग से ही होता है. इसलिए आमजन आगे आवे और इस को भव्यता प्रदान कर सहयोग करें.
इस बैठक में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव राजीव रंजन राजू, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, संरक्षक शिवनाथ सिंह, पुरुषोत्तम तिवारी, पारस राय, यात्रा प्रभारी सुधीर कुमार जयसवाल, सह यात्रा प्रभारी प्रदीप कुमार रोज, राहुल तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, कमलेश कुमार सिंह, राजन श्रीवास्तव, हृदयनाथ उपाध्याय, देवेंद्र गुप्ता और पारस राय उपस्थित थे.
Comments are closed.