Abhi Bharat

गोपालगंज : गाजे-बाजे के साथ निकली विश्व शांति महायज्ञ के लिए कलश यात्रा

रंजीत कुमार

गोपालगंज में रविवार को बरौली प्रखंड के माधोपुर ओपी थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम जानकी वैष्णव वैरागी मठ में विश्व शांति महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमे हजारों की संख्या में कुंवारी कन्याओं ने शिरकत किया.

बताया जाता है कि श्री श्री 108 बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज की अघ्यक्षता में आचार्य किशोर कुणाल पटना महावीर मंदिर की प्रेरणा से एक अप्रैल से नौ अप्रैल तक चलने वाले श्री श्री 1008 श्री हरि हरात्मक विश्व शांति महायज्ञ एवम विश्व विराट संत सम्मेलन आयोजित है. यज्ञ को सफल बनाने के लिए बड़े जोर-शोर से तैयारी की गई  है.

कलश यात्रा में हजारों कुंवारी कन्याओं, बैंड बाजे व हाथी-धोड़े के साथ भव्य यात्रा माधोपुर रामजानकी मंदिर वैरागी मठ से सुबह 6 बजे से वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद गंगाहटा, जामो हॉस्पिटल चौक गफ्फार मोर होते हुए जगदीशपुर पोखरा के तट पर पहुँच कर आचार्य के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरायी की रश्म अदा किया गया तथा पुनः जल लेकर इमिलिया मोड़ लाला हाता जामो होते हुए यज्ञ स्थल पहुँचे. कलश यात्रा में पांच दर्जन हाथी घोड़ों के साथ करीब पांच हजार कुंवारी कन्याओं व साधु संतों ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

You might also like

Comments are closed.