सीवान : शिव मंदिर में मां पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को शहर के मखदूम सराय शिव मंदिर में मां पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं की यह कलश यात्रा शिव मंदिर से निकलकर के नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए दहा नदी स्थित सुब्रत साह छठ घाट के समीप से जल भरकर कलश यात्रा पुनः जेपी चौक होते हुए बबुनिया मोड़ होकर मखदूम सराय शिव मंदिर के प्रांगण में पहुंच कर कलश यात्रा सम्पन्न हुई.
बता दें कि सोमवार शिव मंदिर में विधिवत पूजा पाठ कर माता पार्वती का प्राण प्रतिष्ठा हेतु विद्वान पंडितों के द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 20 तारीख को सम्पन्न होने वाला है. सोमवार की शाम से लेकर मंदिर पर प्रत्येक दिन भंडारा एवं संगीत में प्रवचन का भी आयोजन होगा. जिसमे मंदिर समिति के द्वारा नगर के सभी माताओं व बहनों से शामिल होने का निवेदन किया गया है. कलश यात्रा के दौरान भगवान शंकर-मां पार्वती, श्रीराम-सीता व श्रीकृष्ण-राधा के जोड़ो से सजे रथ की झांकी निकाली गयी जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
कलश यात्रा के दौरान राम अवतार प्रसाद, विजय जयसवाल, सन्नी कुमार, जोगिंदर शाह, अमित कुमार सोनू, पप्पू, सुनील प्रजापति, मिट्ठू कुमार, सुधीर जायसवाल, जन्मेजय कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार बंटी, गणेश कुमार व अमित कुशवाहा आदि कार्यकर्त्ता शामिल हुए.
Comments are closed.