Abhi Bharat

चाईबासा : रोमन कैथोलिक चर्च में संत फादर मेरी वियानी का पर्व मना

संतोष वर्मा

चाईबासा में रविवार को रोमन कैथोलिक चर्च में संत फादर मेरी वियानी का पर्व हर्षोल्लास व भक्तिमय वातावरण में मनाया गया. विशेषकर पादरियों के पर्व के रूप में मनाई जाने वाली कार्यक्रम में जेवियर कॉन्वेंट के बच्चियों ने आकर्षक नृत्य के माध्यम से पादरियों को चर्च में प्रवेश कराया.

मौके पर फादर जुनास ने संत वियानी की जीवनी पर प्रकाश डाला. जबकि फादर सहाय थासन ने संत के चरित्र पर व्याख्यान दिया. फादर थासन ने कहा कि संत वियानी एक गरीब के परिवार के थे और पढ़ाई में भी अच्छे नहीं थे. लेकिन उनमें आध्यात्मिक सोच कूट-कूट कर भरा था. उनके इन्हीं गुण के कारण वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत बन गये. पल्ली पुरोहित फादर हालेन ने संत वियानी का जीवन वृतांत सुनाते हुए मानव जीवन में समाहित भौतिकता को आध्यात्मिकता से जोड़ने का काम किया. चूंकि मानव जाति भौतिकता की अंधी दौड़ में मशगूल होकर आध्यात्मिकता को पीछे छोड़ जाते हैं और अमानवीय कर्म कर डालते हैं, लिहाजा हमें अपने जीवन में भौतिकता और आध्यात्मिकता के के बीच सामंजस्य बैठाकर जीने की जरूरत है.

वहीं जेवियर पल्ली अंतर्गत सभी इकाईयों एवं सभी जेवियर संस्थाओं ने सभी पादरियों को बुके तथा उपहार भेंट किया गया और कैथोलिक सभा के अध्यक्ष आशीष बिरूवा द्वारा सभी ईसाई परिवार की ओर से बधाई व शुभकामनाएं अर्पित किया. पुरोहितों के विशेष मिस्सा पूजा के दौरान संजीव कुमार बालमुचु की अगुवाई में पल्ली कोयर दल प्रहलाद बालमुचु, अमातुस तोपनो, रंजीत मुंडु, जेम्स सोय, आनंदिनी बादुला आदि ने भक्तिमय गीत गाये और कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी ने केक का सेवन किया.

इस मौके पर फादर राजेश, सिस्टर शीतल, सिस्टर शांति, सिस्टर बलमदीना, ब्रदर अनिल, जेम्स गागराई, धीरसेन धान, जुलियाना देवगम, जगरानी सुंडी, ज्योति पुरती, ब्रजमोहन तामसोय, भगवान तोपनो, वासुदेव तियू, जॉन देवगम, लुसी हेम्ब्रम, पासिंह सावैयां आदि काफी संख्या में कैथोलिक परिवार के महिला-पुरूष व बच्चों उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.