सीवान : मालवीय नगर फागु छठ घाट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जहां शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य और रविवार की अहले सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के लिए छठ घाटों पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं सीवान के नई बस्ती महादेवा मालवीय नगर फागु छठ घाट पर भी आस्था का जनसैलाब उमड़ा. जहां भारी संख्या में छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया.
बता दें कि नई बस्ती महादेवा मालवीय नगर फागु घाट पर हर साल छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ती है और अस्ताचलगामी और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस बार हुए भारी बरसात के कारण फागु घाट पानी से लबालब दिखा.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से ही घाट की साफ-सफाई कर लाइटिंग आदि की उचित व्यवस्था की गई थी. जहां छठ व्रतियों ने हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व मनाया.
Comments are closed.