सहरसा : सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं बाकी भारी भीड़
गुलशन कुमार
सहरसा में सोमवार सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए. शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई.
बता दें कि सोमवार को सावन का अंतिम सोमवार होने के साथ साथ बकरीद का पर्व भी रहा. लिहाजा पुलोस प्रशासन द्वारा जहां चसक चौबंद व्यवस्था किया गया. वहीं मुसलमान और हिन्दू भाईयों ने साम्प्रदायिक एकता का परिचय देते हुए मिलजुलकर एक साथ दोनो पर्वो को मनाया.
वहीं डीएसपी मृदुला कुमारी ने कहा कि दोनों पर्वो को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं. लोग आपसी एकता और भाईचारे के साथ दोनों पर्व मना रहे हैं.
Comments are closed.