Abhi Bharat

नवादा : करवा चौथ को लेकर बाजारों की बढ़ी रौनक, जगह-जगह पूजन सामग्री और मेंहदी की दुकानें सजी

सन्नी भगत

27 अक्टूबर को करवाचौथ है. नवादा में भी करवाचौथ की धूम देखने को मिल रही है. करवाचौथ के सामन से नवादा के सभी बाजार गुलजार हो गये हैं. नवादा के विजय बाजार, मेन रोड में भी करवा चौथ का खूब रौनक देखने को मिल रही है.

नवादा के अलग अलग इलाकों से महिलायें करवा चौथ की खरीदारी करने यहां आ रही है. महिलाओं को हर साल करवाचौथ का बेसब्री से इंतजार होता है. नवादा के विजय बाजार व मेन रोड के इलाके में करवा चौथ की रौनक देखते ही बन रही है. यहां जगह जगह करवा चौथ की पूजा के लिए दुकानें सजी हुई है. करवा चौथ के दिन महिलाओं को जो सबसे ज्यादा पसंद होती है वो है मेंहदी. बाजार में मेहंदी लगाने वाले बैठे हुए हैं.

गौरतलब है कि पति की रक्षा और लंबी उम्र के लिए महिलाएं हर साल करवा चौथ का ये व्रत बड़ी ही श्रद्धा के साथ रखती हैं और हर साल इस त्यौहार को यादगार बनाने की कोशिश में रहती है. पूरा दिन महिलाएं सज संवर कर, निर्जल व्रत रखती है और शाम को चांद निकलने पर अर्घ देने के बाद ही जल ग्रहण कर अपना व्रत खोलती है. ऐसे में इस साल भी महिलाएं करवाचौथ को लेकर बेहद उत्साहित है और बाजारों में रौनक बनी हुई है.

You might also like

Comments are closed.