Abhi Bharat

मुंगेर : पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने की हरितालिका तीज व्रत

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/72lOR4FDdPA

मुगेंर में सोमवार को सोहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए हरितालिका तीज व्रत रखा. वहीं हरितालिका तीज, चौठचंदा और गणपति पूजा को लेकर व्रत करने वाली महिलाओं के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है. बाजारों में फलों और पुजन सामग्री की खरीदारी को लेकर दुकानों में भीड़ लगी हुई है. बनारस पंचाग के अनुसार आज तीज का व्रत है.

बता दें कि हिंदु धर्म के अनुसार हरतालिका तीज का बड़ा महत्व है. यह व्रत हस्त नक्षत्र में होता है. इस दिन विवाहित महिलायें पति की लंबी आयु और सौभाग्य की कामना के लिए व्रत रखती है. वहीं कुंवारी कन्यायें भी इस तीज पर व्रत रख सकती है. हतितालिका तीज पर गौरी शंकर की पुजा की जाती है.

अखंड सौभाग्य के लिए ये व्रत बेहद खास माना जाता है. तीज निर्जला व्रत होता है और ये कठिन व्रत में शुमार है. हालांकि नयी नवेली दुल्हन के लिए इस व्रत को करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन इस व्रत की खासियत ये है कि इस व्रत की तैयारी करने और उत्साह में कब पुरा हो जाता है पता ही नही चलता.

You might also like

Comments are closed.