Abhi Bharat

कैमूर : छठ व्रतियों ने किया खरना

विशाल कुमार

कैमूर में लोक अस्था के महापर्व छठ पूजा पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. छठ व्रत के दूसरे दिन शुक्रवार को खरना मनाया गया. जहां छठ व्रतियों ने दिन भर उपास रख कर छठ घाट पर शाम को स्नान करने के बाद पूजा की और कघर जाकर रोटी-रसियाओं का भोग लगाया.

बता दें कि खरना के बाद छठ व्रती 24 घंटे का उपवास रहती हैं. फिर तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्ध्य देती है और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्ध्य देती हैं.

चार दिनों तक चलने वाले इस छठ महापर्व को बहुत ही कठीन पर्व माना जाता है. कोई अपने घर के कल्याण, तो कोई पुत्र के लिए छठ करता है.

You might also like

Comments are closed.