बेगूसराय : अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में भाग लेने टीम दिल्ली रवाना
नूर आलम
दिल्ली में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2018 में भाग लेने के लिए बेगूसराय के विभिन्न जगहों के आर्यसमाजी मंगलवार को बरौनी स्टेशन से रवाना हुए.
इस अवसर पर आचार्य अरुण प्रकाश आर्य ने बताया कि दिल्ली में आर्यों का महाकुंभ लग रहा है. इसमें दुनिया के 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय राष्ट्रपति महोदय करेंगे. मुख्य अतिथि गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि योगगुरु बाबा रामदेव होंगे. कई राज्य के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी स्वीकृति दी है. अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2018 में भाग लेने के लिए आर्य समाज मंदिर बारो के मंत्री रविंद्र नाथ आर्य के नेतृत्व में 60 सदस्यों की टीम दिल्ली प्रस्थान की. यह टीम बिहार से प्रस्थान करने वाली सबसे बड़ी टीम है.
इसमें आचार्य अरुण प्रकाश आर्य, आचार्य राघवेंद्र प्रताप आर्य, आचार्य भूपेंद्र आर्य, रजनीश आर्य, कृष्ण नंदन राय, रामप्रवेश आर्य, कैलाश आर्य, ओम प्रकाश आर्य, दिलीप कुँवर, सुधीर आर्य, कैलाश पोद्दार व सुशांत सहित दर्जनों आर्य महिला समिति के सदस्य भी शामिल हैं.
Comments are closed.