आरा : प्रसिद्ध हरहु बाबा पूजा को लेकर निकली भव्य जलभरी यात्रा
बबलू सिंह
भोजपुर के शाहपुर स्थित जवनिया गांव के घर-घर मे पूजे जानेवाले घुरहू बाबा की याद में मनाया जानेवाला घुरहू बाबा का 24 घण्टा अखंड कीर्तन सोमवार को शुरू हुआ. कीर्तन की शुरुआत जवनिया गांव के सभी निवासियों के सहयोग से भव्य जलभरी यात्रा के साथ हुई. जिसमें जवनिया सहित आसपास के गांव की महिलाएं, बूढ़े और बच्चे बढ़-चढ़कर शामिल हुए.
जलभरी की शुरुआत जवनिया स्थित घुरहू बाबा स्थान से शुरू होकर जवनिया घाट तक पहुंचा और फिर दशयी साधु द्वारा जल लेकर वापस घुरहू बाबा स्थान तक लाया गया. इस दौरान लोगों की भीड़ से पूरा गांव भक्तिमय हो गया था.
भक्ति और आस्था से लबरेज जवनिया गांव के लोगों की माने तो सैकड़ो वर्ष पूर्व जवनिया गांव में एक बाघ आ गया था. जिसके शिकार गांव में कई लोग हो गए थे, तब जवनिया गांव निवासी घुरहू बाबा ने पूरे गांव को बचाने के लिए उस हिंसक बाघ के साथ काफी देर तक लड़ाई की थी. इस लड़ाई में बाघ की मौत के बाद गंभीर रूप से जख्मी घुरहू बाबा की भी कुछ दिनों बाद मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से ही पूरे गांव ने उनको भगवान मान लिया. तभी से लेकर आजतक जवनिया गांव के प्रत्येक घर मे कोई भी शुभ काम करने से पहले घुरहू बाबा के नाम से बनाये गए घुरहू बाबा स्थान की पूजा की रीत चली आ रही है.
इसी रीत को आजतक निभाते हुए उनकी याद में जवनिया गांव के लोग हरेक वर्ष घुरहू बाबा 24 घण्टा कीर्तन का आयोजन करते हैं.घुरहू बाबा की याद में सोमवार को आयोजित इस कीर्तन कार्यक्रम में हरेक वर्ष बिहार और यूपी के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं.
Comments are closed.