जमशेदपुर : लोक आस्था के महापर्व चैती छत व्रतधारियों ने दिया पहला अर्घ्य
अभिजित अधरजी
झारखण्ड के जमशेदपुर में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है. शुक्रवार को छठ पूजा के पहले अर्घ्य को लेकर शहर के स्वर्ण रेखा और खरकई नदी में भक्तों की हुजूम उमड़ पड़ी.
बता दें कि शुक्रवार की शाम सभी छठ व्रत धारी स्वर्णरेखा और खरकई नदी पहुंचे. जहां अस्ताचलगामी सूर्य को नमन कर पूजा अर्चना की. उधर, अस्ताचलगामी सूर्य को नमन करने के बाद छठ व्रत धारी अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गय. चार दिनों के अखंड तपस्या और शुद्धता के पर्व का पहला अर्घ्य भली-भांति संपन्न हो गया. इसके साथ ही उदयमान सूरज के अर्घ्य की तैयारी में छठ व्रत धारी जुट गए हैं.
गौरतलब है कि लोक आस्था के इस महापर्व में शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि अगर थोड़ी सी भी गलती हो जाए तो छठी मैया बर्दाश्त नहीं करती और यही कारण है कि लोग इस पर्व को काफी डर के साथ करते हैं कि कहीं गलती ना हो जाए. वैसे यह भी मान्यता है कि सच्ची श्रद्धा से छठ पर्व करने वाले लोगों की सारी मनोकामनाएं छठी मैया पूरा करती हैं. शनिवार की सुबह उड़ाई मान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही व्रत संपन्न हो जाएगा.
Comments are closed.