छपरा : सरयू नदी के घाटो पर अर्घ्य के लिए छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़, पहला अर्घ्य संपन्न
धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी
छपरा के मांझी में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर शुक्रवार की शाम पहला अर्घ्य देने के लिए सरयू नदी के मांझी रामघाट, बैरिया घाट व सोनासती घाट सहित दर्जनों घाटों पर व्रतियों की भाड़ी भीड़ उमड़ी.
बता दें कि शुक्रवार की शाम छपरा शहर सहित स्थानीय गांवों से भी बड़ी संख्या में जूट व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. प्रशासन की ओर से सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए हर सम्भव उपाय किये गए हैं. खुद बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा और सीओ सिद्धनाथ सिंह नाव पर सवार होकर गोताखोरों के साथ नदी के किनारे-किनारे छठ घाटों का मोनिटरिंग करते दिखे.
वहीं किसी अनहोनी के मद्देनजर मांझी रेलपूल पर युवकों को सेल्फी लेने पर पाबंदी थी. किसी भी घटना को रोकने के लिए पुलिस सतर्क दिखी. चिकित्सा सुविधा को लेकर एक पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम भी ड्यूटी पर लगाई गई है. विभिन्न छठ घाटों पर पूजा समितियों द्वारा भी लगातार श्रद्धालुओं को निर्देश दिए जा रहे थे और उन्हें फल फुल के साथ साथ दूध का वितरण किया गया. शनिवार की अहले सुबह एकबार फिर से व्रतियों का घाटो पर तांता लगेगा और दूसरा अर्घ्य देने के बाद व्रत संपन्न होगा.
Comments are closed.