Abhi Bharat

बक्सर : धूमधाम से मना गुरुपूर्णिमा महापर्व

नीतीश कुमार

बक्सर जिले में मंगलवार को गुरु पूर्णिमा का महापर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जिले के विभिन्न आश्रमों मंदिरों और मठों में धार्मिक अनुष्ठान एवं गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सभी भक्तों ने अपने अपने गुरु की पूजा अर्चना की और गुरु दक्षिणा भेंट कर उनसे अपने कुशलता का आशीर्वाद लिया.

वहीं प्रखंड स्थित हनुमत धाम मंदिर कमरपुर में पूज्य नारायण दास भक्तमाल मामा जी महाराज के प्रथम शिष्य राम चरित्र दास जी महाराज ने हनुमत धाम मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया. महात्मा जी महाराज ने सर्वप्रथम अपने गुरु मामा जी के चित्रपट पर पूजन अर्चन किया इसके बाद गुरु की महिमा का वर्णन किया. वर्णन करते हुए रामचरित्र दास जी महाराज ने बताया कि गुरु वही है जो पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से मिला दे, गुरु के बिना ज्ञान भी अधूरा है. सच्चा शिष्य वही होता है जो गुरु के दिये वचनों को सही ढंग से पालन करता है. आगे सभी भक्तों से निवेदन किया कि आगामी 24 नवम्बर से होने वाले श्री सीताराम विवाह महोत्सव अयोध्या धाम में आप जरूर पधारे.

बता दें कि अयोध्या में होने वाले 50वें श्री सीताराम विवाह महोत्सव बक्सर की नेहनिधि नारायण सेवा समिति के द्वारा होने वाली है. जिसका वर्तमान संरक्षण श्री रामचरित्र दास जी महाराज एवं मामा जी महाराज की पुत्री सिया दीदी हैं. कार्यक्रम में अयोध्या, मथुरा समेत स्थानीय भक्त मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.