सीवान के कुतुब छपरा में इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा कल होगा भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान जिले में सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा रमजान के मौके पर रविवार तीन जून को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है. जिसमें जिला के विभिन्न ग्रामीण इलाके से रोजेदार तशरीफ लाएंगे.
बता दें कि इस दावत-ए-इफ्तार में गरीब व मजलूमों के बीच ट्रस्ट द्वारा वस्त्र वितरण का भी कार्यक्रम उसी दिन होगा. ट्रस्ट के सचिव जनाब सर्वर जमाल ने इसकी इतला देते हुये बताया कि इस इफ्तार पार्टी में राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन के कई लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि यह इफ्तार पार्टी शांति और सौहार्द बनाए रखने की मिसाल कायम करती है. साथ-साथ जिला के हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सभी लोग एक साथ बैठकर इफतार करते हैं और परवरदिगार से दुआ करते हैं कि परवरदिगार सीवान जिला सुख शांति से भरा रहे, आपसी भाईचारा बना रहे हमेशा व एक दूसरे से मिल जुल कर रहें.
वहीं इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन कुतुबुद्दीन अहमद ने कहा कि यह इफ्तार पार्टी पिछले वर्ष की तरह नहीं बल्कि एक मिसाल कायम करेगी. जिसमें जिला में ऐसा इफतार पार्टी कहीं नहीं हुआ होगा. जिसमें सभी दल सभी जाति के लोग एक साथ बैठकर इफ्तार का मजा व जायका लेगें हैं. ट्रस्ट के सारन प्रभारी अध्यक्ष परवर आलम ने खुशी व्यक्त की है कि एक साथ लगभग 12 सौ रोजेदार इस इफ्तार पार्टी में आ रहे हैं. उनका स्वागत तहे दिल से करता हूं.
ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार छाता मुखिया ने बताया कि इफ्तार पार्टी की सारी तैयारियां कर ली गई है, उस दिन का इंतजार है जब सभी लोग एक साथ बैठकर जिला में खुशहाली आपसी मेलजोल के लिए भगवान अल्लाह से दुआ करेंगे. ट्रस्ट के सलाहकार नवीन सिंह परमार ने यह कहा कि यह ट्रस्ट आपसी भाईचारा से लेकर गरीब मजलूमों का बराबर सेवा करती रही है. ऐसा ट्रस्ट मुझे नहीं लगता कि बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत में होगा मैं कामना करता हूं कि यह ट्रस्ट भविष्य में और आगे जाएं और सिर्फ सीवान ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में सेवा करने का मौका मिले. ट्रस्ट के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ जमाल ने बताया कि इफ्तार पार्टी में लगभग 200 मौलाना भी शिरकत कर रहे हैं जो सीवान जिला में आपसी भाईचारे के लिए दुआ करेंगे.
Comments are closed.