गरीब-जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरण कर समाज सेवा की मिसाल गढ़ रहे हैं पत्रकार प्रमोद रंजन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप और सर्द हवाओं में जहाँ आम लोग अपने अपने घरों में खुद को महफूज रखने में लगे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने अलावें औरो के बार में भी सोचते हैं. उन्ही में से एक युवा समाज सेवी हैं ई प्रमोद रंजन. जो कड़ाके कि ठंड में खुद और अपने परिवार का ख्याल न रख कर वैसे लोगों के बारे में सोच रहे हैं जिन्हें इस सर्द मौसम में अपने तन को ढकने के लिए ढंग के कपडे तक मयस्सर नहीं हैं.
हम बात कर रहे हैं महाराजगंज के पूर्व विधायक स्व उमाशंकर प्रसाद के पौत्र ई प्रमोद रंजन की. इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बावजूद अपने स्व दादा और पिता देवेन्द्र कुमार अभय की समाजसेवा भावना से प्रभावित प्रमोद रंजन ने इंजीनियरिंग क्षेत्र के बजाये पत्रकारिता के क्षेत्र को अपनाया ताकि जॉब करने के साथ साथ वे समाज सेवा से भी जुड़े रहें. देश के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल सहारा समय में सीवान के ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत प्रमोद रंजन रोजाना शाम में सीवान के महाराजगंज अनुमंडल स्थित अपने पैतृक घर चले जाते हैं. जहाँ दिन भर के समाचार कवरेज के लिए लगातार दौड़ धुप को भुलाकर वे अपने इलाके के लोगों से दो चार होते हैं और उनके सुख दुःख के भागी बनते हैं.
ठण्ड और शीत लहर के इस मौसम में प्रमोद रंजन इन दिनों रोजाना अपने इलाके से जरूरतमंद लोगों की तलाश कर उन्हें कम्बल वितरित कर रहे हैं. रविवार को भी प्रमोद रंजन महाराजगंज में करीब एक दर्जन जरुरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया. पूछे जाने पर प्रमोद रंजन ने बताया कि वे अपनी दिवंगत माता स्व सुशीला अभय की स्मृति में जरुरतमंद लोगो के बीच कम्बल का वितरण करते हैं ताकि इस शीतलहर में वे अपने को सुरक्षित रख सके. वहीं उन्होंने बताया कि इस तरह से समाज सेवा कर उन्हें काफी सुकून मिलता है. इस मौके पर मौजूद मनोज रंजन, प्रेम कुमार, प्रदीप कुमार, आफताब आलम, अजीत पासवान, अरुण साह और ललन यादव स्थानीय लोगों ने भी प्रमोद रंजन के इस नेक और पुनीत काम की सराहना की.
Comments are closed.