चाईबासा : टाटा स्टील नोवामुण्डी द्वारा 20 अक्टूबर को आयोजित रन ए थॉन में प्रर्यावरण बचाने के लिए दौड़ लगायेगें पांच हजार धावक
संतोष वर्मा
चाईबासा में टाटा स्टील द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए रन फॉर ए ग्रीन टुमॉरो के थीम पर बहुप्रतीक्षित टाटा स्टील नोवामुण्डी आयरन माइन में रन ए थॉन का तीसरा संस्करण एक स्वस्थय और हरित भविष्य के लिए न केवल ग्रामीण आबादी को बल्कि पूरे देश के धावकों को भी लक्ष्य बना रहा है. इस को लेकर मंगलवार को टाटा स्टील नोवामुण्डी के महाप्रबंधक अतूल भट्टनागर, टाटा कॉरपोरेट चीफ कुलविन सुरी व खेल प्रमुख बगिचा सिंह तथा आर रूणा कुमार ने संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दी.
बताया गया कि इस वर्ष रन ए थॉन में पांच हजार धावक भाग लेगें. हालांकि पिछले वर्ष करीब साढ़े छह हजार धावक विभिन्न राज्य से आये थे और भाग लिए थे. लेकिन सुरक्षा के दृष्टि से लक्ष्य को इस बार घटा कर पांच हजार किया गया है. साथ ही यह बताया गया कि इस वर्ष यह आयोजन 20 अक्तूबर रविवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स नोवामुण्डी में होगा. जिसमें पुरूष और महिलाओं 15 वर्ष से अधीक के लिए 10 किमी और 7 किमी, 16 वर्ष से कम आयु के लिए 20 अक्तूबर 2007 और 20 अक्तूबर 2003 के बीच जन्मे लड़के-लड़कियों के लिए 5 किमी और दिव्यागों के लिए 2 किमी की दौड़ होगी. विभिन्न श्रेणी में प्रतिभागियों के पास जीतने के लिए कुल पुरस्कार राशि पांच लाख सैतींस हजार रूपये होगी. स्थानीय प्रतिभागियों के लिए भी आकर्षक पुरस्कार रखे गये है.
बता दें कि टाटा स्टील नोवामुण्डी रन ए थॉन मार्ग में न केवल क्षेत्र की जैव विविधता के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित करेगा बल्कि स्थिरता और हरित आवरण की अवधारणा पर कर्मचारियों व समुदाय के बीच जागरूकता पैदा करेगा. पिछले दो वर्षो की तरह इस वर्ष भी कंपनी का लक्ष्य होगा कि पूरे देश भर से लोग इसमें हिस्सा लें. जहां हर कोई एकजूट होकर एक हरित, स्वस्थय और समृद्व कल के लिए दौड़ेंगे. नोवामुण्डी रन ए थॉन के इस संस्करण के लिए पंजीकरण 10 अक्तूबर को बंद हो जायेगा. ऑन लाइन पंजीकरण के लिए इच्छुक प्रतिभागी www.tatasteelnoa-run.com पर लॉगऑन कर सकते हैं. इसके अलावा शनिवार और रविवार को छोड़कर स्पोर्टस काम्पलेक्स नोवामुण्डी में सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00बजे तक ऑफलाइन पंजीकरण भी किया जा सकता है. ऑफलाइन पंजीकरण के लिए नोवामुण्डी और चाईबासा क्षेत्र के स्कूलों, कॉलेजों और गांवों में भी पंजीकरण करा सकेगें. उल्लेखनीय है कि कंपनी जमशेदपुर, भुवनेश्वर और नोवामुण्डी में भी इस तरह के रन ए थॉन का आयोजन करती है.
Comments are closed.