सीवान एसपी नवीन चंद्र झा की अनोखी पहल, अब दुर्घटना के शिकार डेड बॉडी को मिलेगा सम्मान

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान पुलिस ने एक सकारात्मक पहल किया है जिसके तहत अब सीवान पुलिस हाईटेक नजर आएगी. दरअसल, सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने पुलिस के लिए एक केयर किट परचेज करने का निर्णय लिया है. इस किट के तहत दुर्घटना में शिकार हुए लोगों की डेड बॉडी यानी पार्थिव शरीर को पुलिसिया कार्रवाई के दौरान जलालत झेलने से राहत मिलेगी.
पढ़ने में आपको ये बाते कुछ अटपटीसी लग रही होगी लेकिन इस अटपटी सी बात को हम अब विस्तार से बता रहे हैं. अभी तक आपने फिल्मों में ही यह देखा होगा कि किसी दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की सड़क अथवा अन्य किसी सार्वजनिक स्थल पर मौत हो जाने के बाद वहां पहुंची पुलिस सबसे पहले घटना स्थल के चारो तरफ टेम्प्रोरी बैरिकेडिंग कर देती है फिर हाथों में ग्लब्स पहने पुलिस कर्मी शव को सम्मान के साथ एक बैग में सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हैं. इस किट में कुछ इसी प्रकार के साजो सामान मौजूद हैं. इस संबंध में सीवान के एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि कई बार पुलिस डेड बॉडी काफी क्षत विक्षत अवस्था मे मिलती है जिसे कैरी करने में पुलिस कर्मियों कोकाफी असुविधा होती थी. लेकिन इस किट बैग से ये समस्या खत्म हो जाएगी साथ ही डेड बॉडी भी अग्रेतर जांच के लिए सुरक्षित रहेगी.
बता दें कि इस महत्वपूर्ण किट की परिकल्पना अलीगढ़ के रहने वाले राजेश शुक्ला की है. जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने प्रान्त में स्वीकारोक्ति दी है. वहीं राजेश शुक्ला के मित्र और सीवान में सर सैयद फाउंडेशन के संस्थापक आई चिकित्सक डॉ अमजद को जब इस परिकल्पना के बारे मे जानकारी मिली तो उन्होंने राजेश शुक्ला और सीवान पुलिस के बीच मध्यस्थत की भूमिका निभाते हुए इस परिकल्पना को बिहार में लाने के लिए एक सार्थक पहल किया. बुधवार को डॉ अमजद ने अपनी संस्था की तरफ से सीवान पुलिस के लिए एसपी नवीन चन्द्र झा को 10 केयर किट भेंट किया. वहीं राजेश शुक्ला ने इस किट की खासियत के बारे में बताते हुए कहा कि डेड बॉडी को रखने वाला यह किट पूरी तरह से वाटर प्रूफ है जिस कारण इसमे रखे डेड बॉडी से किसी भी प्रकार का रिसाव नहीं होगा साथ किसी प्रकार के इंफेक्शन का खतरा भी नहीं होगा. उन्होंने बताया कई बार उन्होंने देखा कि सड़क पर मिले डेड बॉडी को बड़े ही बेतरतीब ढंग से उठाया और कैरी किया जाता था जिसे देखने के बाद ही उन्हें यह किट बनाने की प्रेरणा जगी.
Comments are closed.