Abhi Bharat

पाकुड़ के सईद हुसैन ने आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रौशन

मकसूद आलम

सपनों को साकार करने का अगर दिल में जज्बा हो तो सपनों को उड़ान मिलते देर नही लगती. कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से दुनिया की हर मंजिल को पाया जा सकता है. इस बात को सच साबित किया है झारखण्ड के पाकुड़ निवासी सईद हुसैन ने.

बता दें कि आईटीआई कालेज पाकुड़ से इलेक्ट्रिशियन में सईद हुसैन ने कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सदर प्रखंड के एक छोटे से कुशमाडांगा गांव के रहने वाले सईद ने 597 अंक लाकर परिवार सहित जिले का नाम रौशन किया. सईद इंजीनियर बनकर कुछ नया अविष्कार करना चाहता है. सईद ने बताया शुरू से मुझे इंजीनियर बनने का शौक है ताकि कुछ नया अविष्कार करूँ. जिससे राष्ट्र को कुछ फायदा दिला सकूँ. सईद के पिता मोहम्मद शमीम कोटालपोखर में घड़ी का मेकेनिक हैं. पिता ने छोटे से दुकान चलाकर अपने बेटे का परवरिश किया है. सईद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर कोटालपोखर से की जबकि मध्य विद्यालय कोटालपोखर से अष्टम तक पढ़ाई किया है. वही मैट्रिक की पढ़ाई मॉडल उच्च विद्यालय कोटालपोखर से किया है. मैट्रिक में स्कूल टॉपर रहा है. सईद ने मैट्रिक में 82 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहा.

इधर सईद द्वारा आईटीआई इलेक्ट्रिशियन में टॉपर रहने पर गांव के लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. दादपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोज रजवार का कहना है कि सईद ने अच्छे अंक लेकर गांव का नाम रौशन किया है.निश्चित रूप से गांव के बच्चे इससे सिख लेंगे.

You might also like

Comments are closed.