Abhi Bharat

जमशेदपुर : संगीत के क्षेत्र में लौहनगरी का राहुल रियलिटी शो में मनवा चुका है लोहा

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. शहर में गायकी के क्षेत्र में ऐसी ही उभरती प्रतिभा है जो तेजी से रियलिटी शो में अपने हुनर का लोहा मनवा चुका है, राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर उभर रहा है.

जी हां हम बात कर रहे हैं जमशेदपुर टेल्को के राहुल सरकार की, जिसे अपने माता ककुली सरकार पिता विजय सरकार से संगीत विरासत में मिली है. टेल्को निवासी विजय सरकार ऑल इंडिया रेडियो में संगीतकार हुआ करते थे, उनकी पत्नी काकुली सरकार ऑल इंडिया रेडियो में गीत गाया करती थी. जमशेदपुर निवासी विजय सरकार एवं उनकी पत्नी काकुली का संगीत से बहुत पुराना और गहरा रिश्ता है. वहीं अब उनका पुत्र भी गायकी के क्षेत्र में एक से एक बढ़कर उभरती प्रतिभा बन गया है. जिसने रियलिटी शो में अपने हुनर का लोहा मनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. उसका सपना है कि बॉलीवुड के गायक सोनू निगम और अभिजीत जैसा बनने का.

हालांकि राहुल यूं ही आज इस मुकाम पर नहीं पहुंचा है. जब बच्चे के खेलने की उम्र होती है तब राहुल ने 2 वर्ष की उम्र में ही तबला बजाना शुरू कर दिया. वह भी सुर और ताल से. राहुल की मां काकुली सरकार ने संगीत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. गजल गायिकी के क्षेत्र में ढेरों पुरुष्कार जीते हैं. काकुली सरकार म्यूजिक मास्टर्स की पढ़ाई कर चुकी हैं. कई उतार-चढ़ाव के बाद भी काकुली ने अपने बेटे को संगीत सिखाया, माता-पिता से संगीत का प्रशिक्षण लेकर इंडियन आइडल जूनियर ,सारेगामापा लिटिल चैम्प, लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित हिंदुस्तान का हुनर बाज कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने इंडियन आइडल मैदान में संगीत के क्षेत्र में महारत हासिल की और गुलाम अली जैसे धुरंधर गायकों से प्रशिक्षण लिया. अब उसका सपना सोनू निगम जैसा मशहूर संगीतकार के साथ काम करने का है. वैसे अभी राहुल बॉम्बे में रहकर पढ़ाई कर रहा है और ककुली सरकार विवेक विद्यालय में संगीत टीचर है.

You might also like

Comments are closed.