सीवान : इण्डो-गल्फ ट्रस्ट को मिला आईएसओ प्रमाण-पत्र
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में उत्तर बिहार व यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा व स्वस्थ के क्षेत्र में काम कर रहे स्वैच्छिक संगठन इण्डो-गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, सीवान को अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्थान एसीबीसीबी व आईसीएमपीएल द्वारा आईएसओ 9001- 2015 का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है. ट्रस्ट को यह प्रमाण-पत्र शिक्षा व स्वस्थ के क्षेत्र में बेहतर व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए दिया गया है.
बता दें कि गत बुधवार को सीवान के होटल इंटरनेशनल में आयोजित एक समारोह में अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्थान की भारतीय प्रतिनिधि संगठन आईसीएम के जोनल मैनेजर एसआई हसन ने ट्रस्ट को यह प्रमाण-पत्र प्रदान किया. इस मौके पर जोनल मैनेजर एसआई हसन ने कहा कि जो संगठन अपने कार्य क्षेत्र में गुणवत्ता की दृष्टि से शत-प्रतिशत उत्कृष्ट कार्य करता है और अंतर्राष्ट्रीय मानक पर खरा उतरता है, उसे ही आईएसओ प्रमाण-पत्र दिया जाता है. वहीं इण्डो-गल्फ ट्रस्ट के सचिव सरवर जमाल ने कहा कि आईएसओ प्रमाण-पत्र मिलने के बाद समाज के प्रति हमारी जिम्मेवारी और बढ़ गई है. ट्रस्ट के सभी साथी प्रयास करेंगे कि हम हमेशा अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्थान के मापदंड पर खरे उतरे.
इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुतुबुदिन अहमद, आरिफ जमाल, परवर आलम, अब्दुल्लाह, ओमप्रकाश मांझी, अधिवक्ता अमरेश कुमार कुशवाहा, अनवर अली, नवीन सिंह परमार, मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर विजय कुमार पांडेय सहित ट्रस्ट के दर्जनो सदस्य मौजूद रहें.
Comments are closed.