केले की खेती कर किसान हो सकते हैं मालामाल
निलेश कुमार श्रीवास्तव
अगर, आपके पास जमीन है लेकिन उस पर आप पारम्परिक तरीके से अनाज की खेती करना नहीं चाहते हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं. अब आप अपनी जमीन पर लीक से हटकर भी खेती कर सकते हैं. जिनमे से एक है केला का खेती. जी हाँ अब किसान केले की खेती कर भी माला माल हो सकते हैं. केले की खेती कर किसान लाखो काम सकते है. इसे बहुत कम खर्च में लगाया जा सकता है. केले की खेती के लिये बिज पर सरकार द्वारा सौ प्रतिशत अनुदान दिया जाता है.
सीवान जिला के दरौली प्रखंड के तरिवनि गाँव के किसान सुनील कुमार पाण्डेय के बत्तीस कठा में लगी केले की फसल फल लगने की स्थिति में आ गयी है. लगभग एक साल पहले सुनील कुमार पाण्डेय ने किसान सलाहकार के द्वारा बारह सौ पौधा मंगाया था. पौधौ के देख-रेख करने वाले व्यास भगत ने बताया कि उनमे से ग्यारह सौ पौधे बचे है और तक़रीबन सौ पौधे सुख गए.
पौधों की सुरक्षा के लिए खेत को चारो तरफ से कटीले तार या टाट से घेर देते है. गर्मी के दिनों में सिचाई की जरूरत पड़ती है फसल लगने के बाद इसकी आवश्यकता काम पड़ती है. उर्वरा बढ़ाने के लिए जैविक खाद का प्रयोग करते हैं. किसान सलाहकर द्वारा भी हमेशा पौधों का निरीक्षण कर किटनाशक और पौधों को सुरक्षित रखने के उपाय बताये जाते हैं. एक पौधा से तीन-चार पौधा निकल आते हैं. पहली बार फल के लिए एक साल इंतजार करने पड़ते हैं और फिर उसके बाद पाँच-छ: माह में ही फल निकलने लगते हैं. जिला से व्यपारी आकर खेत से ही फल उचित कीमत पर खरीद ले जाते हैं. तथा किसान को अच्छी आमदनी हो जाती है.
Comments are closed.