चाईबासा : नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय में द्वितीय शिक्षक-अभिभावक दिवस समारोह आयोजित
चाईबासा में गुरूवार को शहर स्थित आदर्श नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय में आयोजित ‘द्वितीय शिक्षक-अभिभावक दिवस समारोह’ का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने शिरकत किया.
इस अवसर पर समारोह में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस समारोह का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने का है. शिक्षकों के साथ-साथ सभी अभिभावकों का यह दायित्व है कि वह अपने बच्चों के शिक्षा एवं उनके देखभाल पर समय दें, क्योंकि सभी बच्चों का प्रथम विद्यालय उनका घर एवं प्रथम शिक्षक उनके अभिभावक होते हैं. आप अपने घर में एक सकारात्मक माहौल तैयार करें, जिससे विद्यालय से लौटने के उपरांत आप अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों को सही मार्गदर्शन प्राप्त हो. आप सभी अभिभावकों से अपील है कि आप सभी नियमित रूप से अपने पास के विद्यालयों में जाएं एवं वहां के शिक्षकों से अपने बच्चों और विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बात करें. आज के समारोह में जिला उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने एवं कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही जिला उपायुक्त के नेतृत्व में, विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं उपस्थित अभिभावकों को उनके दायित्व एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु शपथ दिलवायी गयी.
समारोह में विद्यालय के प्राचार्य असीम कुमार सिंह, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावक गण उपस्थित रहे. वहीं उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, सिंहभूम क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक नारायण प्रसाद विश्वास, सदर चाईबासा प्रखंड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह, सदर चाईबासा अंचलाधिकारी गोपी उरांव ने भी समरोह में बतौर अतिथि शिरकत किया.
Comments are closed.