सीवान : सोशल मीडिया के जरिये देशवासियों को टेंशन मुक्त करा रहे हैं लाफिंग बुद्धा

जहां पूरा देश कोरोना के भय से भयभीत है. वहीं इंडियन लॉफिंग बुद्धा के नाम से फेमस नागेश्वर दास डेली फेसबुक लाइव के जरिए पूरे देश को हँसा रहें हैं और उनके भय को भगा रहें हैं.

लॉफिंगबुद्धा ने कहा कि अगर प्रशासन हमें अनुमति दे तो हम डेली शाम 4 से 5 हर मुहल्ले में जाकर सरकार के नियमों का पालन करने का संदेश अपने ठहाकेदार अंदाज़ में लोगों को देकर उनको टेंशन मुक्त करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कोरोना जैसे वायरल से लड़ने के लिए हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम बहुत मजबूत होनी चाहिए. रोग प्रतिरोधक क्षमता भी ठीक होनी चाहिए. जब इंसान खुलकर हँसता है तो यह दोनों ही स्ट्रॉन्ग होने लगता है. साथ ही अवसाद भय एवं मैंटली हरासमेंट से भी मुक्ति मिलती है. यही समय है देशवासियों को सकारात्मक रहने की अन्यथा अवसाद की ओर जाना तय है. हँसते रहेंगें तो डिप्रेशन से बचेंगे. इस नाते फिलहाल हमनें सोशल मीडिया के जरिए लोगों को हँसी का मंत्र देना शुरू किया है. जिसका परिणाम यह हुआ कि आज हजारों लोग देश के हर कोने से हमसे जुड़कर खूब ठहाके लगा रहे हैं और अपना टेंशन मिटा कर अपने आप को हल्का व तरो ताज़ा महसूस कर रहे हैं.

लॉफिंगबुद्धा नागेश्वर दास ने यह भी बताया कि जब तक लॉकडाउन की स्तिथि अपने देश में रहेगी तब तक हम यूहीं अपने घर में रहते हुए देशवासियों को तनावमुक्त कराते रहेंगे. हमारे एक घंटे का समय दोपहर 12 से एक बजे तक फेसबुक लाइव पर देने से लोगों का मनोरंजन भी हो जाता है साथ ही सरकार के नियमों का पालन करने की अपील भी हो जाती है. जिसका अनुसरण लोग कर भी रहें है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.