नालंदा : इनर व्हील क्लब ने मनाया मदर्स डे, काटा गया केक
नालंदा में मदर्स डे के मौके पर बिहारशरीफ के भरावपर मोहल्ले में डॉ चंदेश्वर प्रसाद के पुत्र शुभ कुमार और इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मधु कंचन के पुत्र टिंकू कुमार ने मदर्स डे को यादगार बनाने के लिए मां के साथ केक काटकर उनका आशीर्वाद लिया.
इस मौके पर बच्चों ने कहा कि जीवन में सब कुछ दुबारा मिल जाता है. मगर माता और पिता नहीं मिलते हैं. इनका जीवन में बहुत बड़ा योगदान होता है. हर मां अपने बच्चे की खुशियां के लिए कई तरह का दुःख सहती है पर अपने चेहरे पर उफ तक ना करती है. मगर, कई ऐसे संतान भी हैं जो अपनी मां को वृद्ध होने पर सड़कों या फिर वृद्धा आश्रम में छोड़ देते हैं. पर यह भूल जाते हैं कि जिस मां ने हमें 9 माह पेट में रखकर अनेकों कष्ट झेलती है उनके इस दिए हुए अनमोल जीवन का कर्ज कभी चुका नहीं सकते है.
वहीं मधु कंचन ने बताया कि मां को शायद ही कोई इंसान भूल पाता है. इसी याद को ताजा करने और उन्हें सम्मान देने लिए यह दिन बनाया गया है. उन्होंने बच्चों द्वारा इस तरह के कार्यक्रम किए जाने पर खुशी का इजहार किया. वहीं शहर की प्रख्यात चिकित्सक डॉ ममता कौशाम्बी इस दिन को याद कर भावुक हो गयी. क्योंकि ऐसे मौके पर उनका पुत्र उनसे बहुत दूर है और घर में बड़े बुजुर्ग नहीं है इसलिए आज के दिन के महत्व को बताते हुए आँखों से आंसू झलक पड़े. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.