Abhi Bharat

मोतिहारी : केसरिया में आयोजित सामुहिक विवाह में एक दूजे के हुए सात जोड़े, केन्द्रीय कृषि मंत्री ने दिया आशीर्वाद

एम के सिंह

मोतिहारी में शनिवार को केसरिया के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया. भोजपुरी विकास मंच के बैनर तले आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह के मंच पर सात दुल्हा-दुल्हनों ने सात फेरे लेकर आगामी सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाई.

बता दें कि केसरिया मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह को लेकर पूरे केसरिया नगर म़े उत्सव का माहौल था. सबकी निगाहें उन दुल्हा-दुल्हनों पर टिकी थी जो आज दहेजमुक्त विवाह का केन्द्रबिन्दु बने हुए थे. केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, कल्याणपुर के विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, केसरिया के पूर्व विधायक मो.ओबैदुल्लाह, गोपालगंज के जिला पार्षद विजय बहादुर एवं नगदाहां सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना गिरि सहित कई गणमान्य लोग इस ऐतिहासिक आयोजन के गवाह बने.

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि समाज मे फैले दहेज जैसे कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में भोजपुरी विकास मंच का यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की. ऐसे सामाजिक आयोजन के लिए उन्होंने अपनी ओर से भोजपुरी विकास मंच के सदस्यों को धन्यवाद भी दिया.

इससे पूर्व गाजे-बाजे एवं हाथी-घोड़े के साथ केसरिया नगर पंचायत के हमिदपुर से रथ पर सवार दुल्हे जब बारात लेकर निकले तो उनके स्वागत के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बारात की अगुआई क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ भोजपुरी विकास मंच के अध्यक्ष रामकुमार गिरि, आयोजन समिति के अध्यक्ष ऋषिराज उर्फ नन्हें, राकेश कुमार रत्न, जिला पार्षद विजय बहादुर, आनंद कुमार गुप्ता एवं डॉ आर के दूबे सहित अनेक गणमान्य लोगों ने किया. सभी दूल्हों के मंच पर पहुंचते ही उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. दूर-दूर से इस विवाह को देखने आई महिलाओं ने हाथ उठाकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया. महिलाओं के मंगल गायन ने माहौल को खुशनुमा बना दिया था.

वरमाला के बाद वैदिक मंत्रोचारण के साथ ही विद्वान आचार्यों ने विवाह संपन्न कराया…

जब वर-वधुओं के विदाई का समय आया तो सबकी आंखे नम हो गई. विशेष कर मौके पर मौजूद महिलाएं भावुक हो उठी. “बाबू जी कवना नगरिया जुआवा खेली अइनी” महिलाओं के इस गीत पर सभी दर्शकों भाव विह्वल हो उठे.

वर-वधुओं को दिए गए उपहार…

आयोजन समिति की ओर से सभी नवदंपति को उपहार स्वरूप पलंग, तोशक, तकिया, रजाई एवं बिछावन आदि के साथ बर्तन, सुटकेस, श्रृंगार सामग्री, साड़ी, कपड़ा, साईकिल, ट्रंक एवं सोने व चांदी के आभूषण दिए गए.

इन आचार्यो ने संपन्न कराया विवाह…

विद्वान आचार्य पं.नंदकिशोर पांडेय के निर्देशन में पं.संजय पांडेय,राकेश कुमार तिवारी, दीनानाथ पाठक, विकाश दुबे, मुकेश उपाध्याय, भूषण मिश्र, सुमन कुमार पांडेय एवं अमित कुमार पाठक सहित ग्यारह आचार्यो की टीम ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह संपन्न कराया.

दूरदर्शन के कलाकारों ने बांधा समां…

पटना से चल कर आए दूरदर्शन के भोजपुरी कलाकार मनन गिरि मधुकर ने अपने टीम के साथ “सब मंगल हो, आज मिथिला नगरिया नेहाल सखिया” आदि मंगल गीत गाकर समां बांध दिया. उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों की हौसला अफजाई की.

इन जोड़ों ने लिए सात फेरे…

इस आदर्श सामूहिक विवाह के मंच पर डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुर-खजुरिया गांव निवासी अशोक पटेल के पुत्र विक्की पटेल की शादी केसरिया थाना क्षेत्र के धरमपुर  निवासी बलिराम राउत की पुत्री भवानी कुमारी के साथ संपन्न हुई. डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी अमेरिकन माझी के पुत्र रिंबोध कुमार ने गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के हरपुर टेंगराही गांव निवासी प्रभु मांझी की पुत्री मनीषा कुमारी का हाथ थामा. चकिया थाना क्षेत्र के मिरचैया हनुमान नगर निवासी आत्मा दास के पुत्र पिंकेश कुमार की शादी केसरिया हमीदपुर निवासी उमेश दास की पुत्री राधा कुमारी के साथ संपन्न हुई. मठिया गांव निवासी चंद्रदेव माझी के पुत्र मुसाफिर माझी ने पकड़ीदयाल थाना अंतर्गत एकावना गांव निवासी रामाज्ञा मांझी की पुत्री रिमा कुमारी के साथ जीने-मरने की कसमें खाई. केसरिया के बैसखवा गांव निवासी मैनेजर ठाकुर के पुत्र सूरज कुमार ने  बथना गांव निवासी देवेंद्र ठाकुर की पुत्री अंजली कुमारी के साथ सात फेरे लिए. मुजफ्फरपुर जिले के  मोतीपुर थाने के पंचरुखी गांव निवासी दसईं माझी के पुत्र अर्जुन कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना के विशनपुर सरैया गांव निवासी कन्हैया माझी की पुत्री कुसुम कुमारी के साथ व  चिरैया थाना अंतर्गत बैद्यनाथपुर गांव निवासी जगरूप माझी के पुत्र राजू माझी ने केसरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी देवलाल मांझी की पुत्री कुंती कुमारी के साथ विवाह बंधन में बंधे.

इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से भोजपुरी विकास मंच के अध्यक्ष रामकुमार गिरि सहित अन्य सदस्यों ने फूल-माला एवं शॉल से किया. पूरे समारोह का मंच संचालन रंजन कुमार ने किया.
इस ऐतिहासिक मौके पर प्रखंड उपप्रमुख दुष्यंत कुमार राजू, राजेंद्र सिंह, राकेश कुमार रत्न, जेपी सेनानी विजय जायसवाल, डॉ आर के दुबे, अविनाश सिंह, मृत्युंजय कुमार, रवि कुमार, अजीत सहनी, अभिषेक कुमार मंटु, चुन्नू सिंह, अजय कुमार, अशोक गुप्ता, राकेश पाण्डेय, रौशन कुमार, पूर्व शिक्षक विश्वनाथ सिंह, सुभाष साह, देवालाल यादव, मृगेंद्र कुमार, इम्तेयाज अहमद, मुन्ना सागर एवं सुमित कुमार सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.