Abhi Bharat

छपरा : बेंगलुरु में राजमिस्त्री का काम करने वाले आनंद की किस्मत ने ली करवट, ड्रीम 11 से बना करोड़पति

छपरा || फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 पर एक करोड़ रुपये की इनामी राशि जीतकर छपरा के एक युवक की किस्मत रातोंरात बदल गई. मूल रूप से एकमा प्रखंड के गांव निवासी आनंद वर्तमान में बेंगलुरु में राजमिस्त्री का कार्य करते हैं. हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2025 के एक मैच में अपनी टीम बनाकर यह बड़ी रकम जीती है.

आनंद की यह जीत न केवल उनके लिए, बल्कि उनके पूरे परिवार और गांव के लिए खुशी का पल लेकर आई है. उन्होंने बताया कि वे पिछले छः महीनों से ड्रीम 11 पर सक्रिय हैं और अब तक लगभग 15 हजार रुपये इस पर खर्च कर चुके थे. मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में उनकी बनाई टीम टॉप पर रही, जिससे उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम मिला.

मजदूरी से करोड़पति बनने का सफर :

आनंद ने बेंगलुरु में सामान्य मजदूरी से शुरुआत की थी. जिसके बाद वे राजमिस्त्री का काम करने लगे. उनके पिता गांव में सब्जी बेचते हैं और मां खेतों में मजदूरी करती हैं. उनका परिवार आज भी एक कच्चे मकान में रहता है. इस इनाम के बाद आनंद ने सबसे पहले अपने माता-पिता के लिए पक्का घर बनवाने का संकल्प लिया है. भावुक होती हुई आनंद की मां ने कहा कि बेटा अब तक मजदूरी करता था, लेकिन अब भगवान की कृपा से किस्मत बदल गई है. अब हमारा सपना है कि हम एक पक्का घर बनाएं.

छोटे भाइयों की पढ़ाई भी प्राथमिकता :

आनंद ने बताया कि वह इस धनराशि का इस्तेमाल अपने दो छोटे भाइयों की पढ़ाई में भी करेंगे. फिलहाल, वे अपने जीवन को व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.

युवाओं को दी सलाह :

इस बड़ी जीत के बाद आनंद ने अन्य युवाओं को फैंटेसी गेम को सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से खेलने की सलाह दी. उन्होंने कहा है कि यह खेल भाग्य और थोड़ी समझदारी का मेल है. इसे जुनून या लत नहीं बनाएं.

ऑनलाइन गेमिंग से बदल रही किस्मतें :

गौरतलब है कि ड्रीम 11 जैसे ऑनलाइन फैंटेसी प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. आनंद की तरह कई लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं. उनकी कहानी इस बात का प्रमाण है कि मेहनत, उम्मीद और थोड़ी किस्मत से जिंदगी कभी भी बदल सकती है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply