झारखण्ड की राजधानी रांची में युवा किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
निवेदिता शकुन
झारखण्ड़ की राजधानी रांची में मंगलवार की रात एक युवा किसान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना चान्हो थाना क्षेत्र के बेतलंगी गाँव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. युवा किसान के आत्महत्या के सही कारणों का अभी पता नहीं चला सका है.
बताया जाता है कि चान्हो थाना क्षेत्र के बेतलंगी गॉव में बीती रात करीब 22 साल के संजय मुंडा नामक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक खेती बाड़ी का काम करता था और कुछ दिनों से किसी तनाव में रह रहा था. बुधवार की सुबह जब परिजन युवक को उठाने के लिए उसके कमरे में गये तो वह रस्सी के सहारे अपने कमरे के छत से लटका हुआ मिला. मृतक के परिवार में विकलांग पिता और चार बहने हैं. वह अपने परिवार के साथ बेतलंगी गॉव में रहता था.
वहीं घटना की जानकारी मिलने चान्हो पुलिस ने मौके पर पहुँच उसके शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. मृतक के पिता का कहना हैं कि उनके खेतों में उगाए हुए फसल की कीमत बाजार में बहुत ही कम मिल रही थी, जिस कारण उनका बेटा संजय काफी परेशान रह रहा था और इसी परेशानी में उसने आत्महत्या कर ली जबकि पुलिस का कहना हैं कि जब तक पोस्टमार्टम रिर्पोट नहीं आती तब तक आत्महत्या का कारण का बता पाना मुश्किल है.
Comments are closed.