हादसा : रांची में चलती ऑटो पर गिरा पेड़, तीन की मौत, तीन की हालत नाजुक
निवेदिता शकुन
झारखण्ड की राजधानी रांची में बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार की सुबह यहाँ सड़क से गुजर रहे यात्रियों से भरी एक ऑटो पर विशाल बरगद का पेड़ टूट कर गिर गया. जिससे ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें. घटना रातू थाना क्षेत्र के गोविन्द नगर के पास घटी.
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब गोविन्द नगर रोड में यात्रियों से भरी एक ऑटो पर विशाल बरगद का पेड़ टूट कर गिर गया. जिससे ऑटो पूरी तरह से छत से पिचक कर जमीन में सट गया. वहीं ऑटो में बैठे लोग भी ऑटो के अंदर ही दब गये. जिनमे से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं. तीनो घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनकी नाजुक स्थिति बनी हुयी है. पेड़ के गिरने की सुचना के बाद क्रेन की सहायता से पेड़ को काटकर ऑटो को बाहर निकला गया.
लोगों का कहना है कि पिछले चारा दिनों से हो रही लगातार बारिस की वजह से मिट्टी में आई नमी के कारण यह हादसा हुआ. फिलवक्त, पुलिस ने तीनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है.
Comments are closed.