रांची में बस के धक्के से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-33 को किया जाम
निवेदिता शकुन
रांची में गुरूवार की रात सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. जिसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. घटना बीआईटी थाना क्षेत्र के रांची-हजारीबाग एनएच-33 स्थित मेसरा पुराना पेट्रोल पम्प के पास घटी.
बताया जाता है कि मृत्तक मेसरा गांव के लोहरा टोली निवासी है. वह पैदल अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में रांची से हजारीबाग जा रही महारानी बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे सड़क पर रांची से हजारीबाग आने और जाने वाले वाहनों की लम्बी कतार लग गयी.
सड़क जाम की सुचना मिलते ही बीआईटी थाना व खेल गांव थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगो को सदाक पर उपद्रव मचाने से रोका. वहीं बीआईटी थाना प्रभारी ने बस का पीछा कर उसे पकड़ लिया और बस को ओरमांझी थाना में खड़ी कराया. ग्रामीणों का आक्रोश देख थाना प्रभारी ने सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं मृत्तक के परिजनों को दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही बस मालिक से भी मुआवजा दिलाने की बात कही. जिसके बाद लोगों का आक्रोश खत्म हुआ और लोगों ने सड़क से जाम हटाया.
Comments are closed.