सड़क निर्माण की मांग को लेकर आजसू कार्यकर्त्ताओं ने किया सड़क जाम
निवेदिता शकुन
रांची के सिल्ली स्थित रंगामाटी रोड में जर्जर सड़क को लेकर सोमवार को सैंकड़ों लोगों ने सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. आजसू के बैनर तले प्रदर्शन पर उतरे प्रदर्शनकारी लोगों का आरोप है कि बारिश आते ही सड़क में कई गढ्ढे बन गये हैं जिससे लोगो को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं.
बता दे कि दो साल पहले ही झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रंगामाटी रोड़ के पुर्णनिर्माण के लिए शिलान्यास किया था.परन्तु, स़ड़क की स्थिती अभी भी वैसी ही हैं. सड़क पर कई जगहों पर छोटे- बडे गढ्ढे पड़े हुए हैं. आजसू पार्टी के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने सिल्ली बंता टीकर रोड एंव रांची पुरुलिया मार्ग को जाम कर दिया हैं. जाम की वजह से सिल्ली- रांची पुरुलिया मार्ग में मेन रोड व बंता में वाहनो की लम्बी कतार लग गयी हैं. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है और आवागमन पूरी तरह से ठप है.
आजसू कार्यकर्ता का कहना हैं कि जल्द से जल्द सड़क को ठीक किया जाए. जिससे सिल्ली के लोगो को होनेवाली परेशानी से निजात मिल सके. वहीं आजसू कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण नही हो जाता वे इस तरह का प्रदर्शन करते रहेंगे.
Comments are closed.