रांची में शनिवार की शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति को बीच सड़क पर गोली मार दी. जिससे व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना तुपुदाना ओपी के बांग्ला टोली की है. मृत्तक की पहचान थाना क्षेत्र के ही राजेश तिर्की के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि राजेश तिर्की जमीन का कारोबार करता था. कारोबार में ही उसकी कई लोगो से दुश्मनी थी. शनिवार की शाम जब राजेश तुपुदाना के पेट्रोल पम्प के पास अपनी बयिक लेकर तेल डलवाने के लिए खड़ा था तो उसी समय अज्ञात अपराधियो ने उसे गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी चार-पांच की संख्या में थे. जिन्होंने राजेश पर पांच-छ: राउंड गोली चलायी. गोली चलते ही सड़क से गुजर रहे लोगों में हड़कंप सी मच गयी. लोगो का कहना है के राजेश तिर्की जमीन कारोबारी था.जिसके कारण उसे गोलीमारी गयी है. सभी अपराधी बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद वे बाईक पर बैठ आराम से फरार हो गये.
वहीं घटना की सुचना के बाद सिटी एसपी और हटिया डीएसपी ने घटनास्थल पहुंच मामले की जाँच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. सिटी एसपी ने बताया कि पुरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Comments are closed.