Abhi Bharat

झारखंड में युवा किसान के आत्महत्या पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने व्यक्त की संवेदना, दो लाख रुपये मुआवजा का किया ऐलान

निवेदिता शकुन

रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के बेतलंगी गाँव में मंगलवार को एक युवा किसान के आत्महत्या किये जाने की घटना पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गहरी चिंता और संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने गुरूवार को मृत्तक के परिजनो को 2 लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस घटना से आहत हैं. उन्होंने राज्य के सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को कृषक मित्र एवं पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले पंचायत स्वयंसेवक सहित सभी कर्मियों से गांव के हालात कृषकों की दशा का फीडबैक प्राप्त करने तथा कहीं भी किसी के आर्थिक तनाव में या अन्य किसी कारण से तनाव में आने की सूचना होने पर अंचलाधिकारी के माध्यम से समीक्षा कर तुरंत राहत के रूप में अनाज पहुंचाने का निदेश दिया. मुख्यमंत्री ने प्रखंड के बीडीओ सीओ तथा प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों और कर्मियों को परस्पर समन्वय से पूरे प्रखंड की स्थिति पर नजर रखने का और किसानों की स्थिति का  जायजा लेते रहने का निदेश दिया.

गौरतलब है कि मंगलवार को चान्हो थाना क्षेत्र के बेतलंगी गाँव में एक 22 वर्षीय युवा किसान संजय मुंडा ने अपनी आर्थिक बदहाली और तंगी से परेशान होकर अपने कमरे में पंखे से लटक फांसी लगा ली थी. जिसकी जानकारी बुधवार की सुबह घरवालो को पता चली.

You might also like

Comments are closed.