रामगढ़ : विस्थापितों को नौकरी व मुआवजा के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा करेगी आंदोलन
खालिद अनवर
रामगढ़ में विभिन्न कंपनियों के द्वारा हुए विस्थापितों को नौकरी व मुआवजा के लिए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने आंदोलन करने की रणनीति बनाई हैं. शनिवार को रामगढ़ में जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक बैठक हुयी जिसमे कई तरह के आंदोलनों को चलाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में रामगढ जिले के एनटीपीसी व जिंदल के अलावे दर्जनों कम्पनियो से विस्थापित हुए ग्रामीणों की नौकरी व उचित मुआवजा जैसी समस्याओ के अलावे नगर परिषद् क्षेत्र में बिना सुविधा दिए जबरन होल्डिंग टैक्स वसूलने के साथ साथ टोल प्लाजा और कोल डिपो पर चर्चा हुयी जिसके बाद 6 नवम्बर को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के रामगढ जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु ने कहा कि रामगढ जिले में जिंदल व एनटीपीसी के अलावे एक दर्जन से ऊपर फैक्ट्रियां लगाई गई है. लेकिन जो किसान मजदुर अपनी खेती योग्य जमीन दिया उसे न ही अभी तक नौकरी मिली और न ही उचित मुआवजा. शनिवार को पार्टी की बैठक में यह फैसला लिया गया कि विस्थापितो के हक़ के लिए पार्टी द्वारा आंदोलन किया जायेगा और आने वाले 6 तारीख को गोला टोल प्लाजा में धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
Comments are closed.