पटना से रांची जा रही बस में शॉट सर्किट से लगी आग, धूं-धूं कर जल गयी बस
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में रविवार को शॉट सर्किट के कारण एक चलती बस में भीषण आग लग गयी. जिसे बस जल कर राख हो गयी. हालाकि बस चालक और कंडक्टर की सूझ बुझ से बस में सवार यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाल लिया गया. यात्रियों से भरी ये बस पटना से रांची जा रही थी. घटना रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी के पास घटी.
बताया जाता है कि पटना से रांची जा रही पर्यटन विभाग की AC बस में रामगढ जिले के चुट्टपालु घाटी के समीप पटेल चोक के पास अचानक आग लग गई. आग लगने की भनक लगते ही बस चालक ने समझदारी से काम लेते हुए बस में सवार सारे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल सबकी जान बचाई. तब तक आग बस को पुरे तरह से अपने आगोश में ले चूका थी. वहीं बस चालक द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. लेकिन अग्निसमन वाहन के आते आते बस पूरी तरह से जल कर राख हो चुकी थी.
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो यह जगह हादसों की जगह हो गई है. आये दिन यहां छोटी बड़ी वाहन अनियंत्रित हो कर किसी न किसी के घर में घुस जाती है और कई लोंगो की जाने भी जा चुकी है. इन हादसों का मुख्य कारण है NH 33 पटेल चोक में लगे बड़े बड़े डिवाइडर. इस गंभीर समस्या को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के द्वारा कई बार आंदोलन भी किया गया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. समय रहते अगर NH के अधिकारी और जिला प्रशासन ने सड़क को ठीक नहीं करवाया तो आने वाले समय में यहाँ पर कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती है.
Comments are closed.