Abhi Bharat

गिरिडीह : तीन दिवसीय झारखण्ड धाम महोत्सव का हुआ आगाज, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया उदघाटन

दीपक कुमार

गिरिडीह में सोमवार को तीन दिवसीय झारखण्ड महोत्सव कार्यक्रम का असयोजन हुआ. झारखण्ड धाम मन्दिर में आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखण्ड धाम मंदिर प्रांगण को विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पवित्र भूमी को प्रणाम करता हूं. हमारा देश धर्म परायण देश है. इस देश को किसी नेता ने नही बनाया बल्की ऋषि-मुनियों ने बनाया है. हमारा देश एक अध्यात्मित देश है जिसे विश्वागुरु के रुप मे माना जाता है. वहीं उन्होंने पवित्र इरगा नदी के किनारे पशुपति धाम को नमन करते हुये झारखण्ड प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. उनहाने ये भी कहा कि देश की माँ-बेटियों को सम्मान दिलाने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर लाने का काम किया जा रहा है. जिसमे कुटीर उद्योग के साथ-साथ लघु उद्योग का भी सृजन किया जा रहा है. 2022 तक झारखण्ड को एक शिक्षित समृद्ध प्रदेश का निर्माण के लिए कटिबद्ध है.

मौके पर कोडरमा सांसद डॉ रविन्द्र कुमार राय, जमुआ विधायक केदार हज़रा, गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह, प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री सुबोध कुमार राय मुख्य रूप से उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.