चाईबासा : पुलिस को उड़ाने की साजिश में शामिल नक्सली गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चाईबासा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां गुरुवार को पुलिस को उड़ाने की साजिश में शामिल एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि चाईबासा पुलिस को विभिन्न श्रोतो से गोईलकेरा थाना क्षेत्र के सागांजाटा हाथीबुरू, सांडीवुरू व मेरेलगढा के आसपास भाकपा माओवादी दस्ता के जंगली क्षेत्र मे भ्रमणशील होने की आसूचना प्राप्त हुई थी. इस आसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु चाईबासा पुलिस, सीआरपी एफ 60 बटालियन और सीआरपीएफ 157 बटालियन के संयुक्त टीम का गठन किया गया. उक्त टीम के द्वारा चलाया गया अभियान के दौरान मेरेलगढा स्थित सांडीबुरू जंगल के पास से पूर्व से वांछित एक उग्रवादी ओयबोन सुरीन को गिरफ्तार किया गया.
उक्त उग्रवादी गोईलकेरा थाना अन्तर्गत अक्टुबर माह मे रेगांडबेड़ा पुलिया के आगे मटकनसाई टोला के पास आराहासा जानेवाली मुख्य सड़क पर पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्धेश्य से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन द्वारा दो सिलिंडर बम लगाने में शामिल था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.