चाईबासा : चचेरे भाई-भाभी की हत्या मामले में गिरफ्तार युवक ने दो पुलिसकर्मियों पर भुजाली से वार कर किया घायल

चाईबासा से बड़ी खबर है. जहां चचेरे भाई और भाभी की भुजाली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार युवक ने मेडिकल के लिए ले जाये जाने के क्रम में चलती बोलेरो में भुजाली से हमला कर पुलिस के दो जवानों को घायल कर दिया. वहीं मामले में एसडीपीओ जगन्नाथपुर की रिपोर्ट पर टोंटो थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है.
बता दें कि टोंटो के जामडीह गांव में भाई-भाभी के खून से होली खेलने वाले गिरफ्तार अभियुक्त मुरली लागुरी उर्फ चुन्दी लागुरी ने शनिवार को मेडिकल के लिए बोलेरो से सदर अस्पताल ले जाए जाने के दौरान सदर अस्पताल मुख्य गेट पर टोंटो थाना के एक हवलदार एवं सिपाही को भुजाली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों में 45 वर्षीय हवलदार दिलीप सोरेन और 35 वर्षीय जवान परितोष महतो शामिल है. घटना दोपहर करीब 2:00 बजे की है. अभियुक्त ने भाई-भाभी की हत्या में प्रयुक्त जब्त की गई भुजाली से ही घटना को अंजाम दिया.
फिलवक्त, सदर अस्पताल में दोनों घायल पुलिस कर्मियों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल जवान परितोष महतो को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है. वहीं, हवलदार दिलीप सोरेन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. आरोपित हवलदार के बाएं गर्दन में एवं जवान के दाएं गर्दन में भुजाली से वार कर गंभीर रूप से जख्मी करने के बाद बोलेरो का गेट खोल कर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन टोंटो थाना के एएसआई की सक्रियता से आरोपित को दबोच लिया गया. आरोपित ने दोनों पर हमला करने से पूर्व हथकड़ी की रस्सी को भी भुजाली से काट लिया था.
वहीं पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमले की सूचना पर जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव, सदर एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय सहित सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी भी घायल जवानों का हाल लेने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. घायल जवान परितोष महतो से एसपी ने भी स्वयं जाकर भेंट की. उधर, अभियुक्त चंदन लागुरी के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही उसे जेल में एहतियातन सेल में रखने का निर्देश दिया गया है.
Comments are closed.