चाईबासा : खोए हुए मवेशियों को खोजने जंगल गए दो ग्रामीणों को जंगली हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला
चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां कुमारडुन्गी थाना क्षेत्र के रत्नासाई बुरुगोड़ा के पास सोमवार को अपराहन दो बजे दो जंगली हाथी ने खोये हुए मवेशी खोजने के लिए जंगल गए रत्नासाई निवासी 37 वर्षीय अमुश बागे और 42 खगेश्वर बिरूआ को पटक-पटक कर मार डाला, जबकि साथ में गए अर्जुन गोप ने भाग कर अपनी जान बचाई. दोनों मृतकों के शव को जंगल से मंगलवार को बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
घटना के संबंध में बताया गया कि चार मवेशी घर से लापता थे. जिसके बाद तीन लोग मवेशियों को खोजने के लिए जंगल की ओर निकले थे. घटना से पूर्व तीनों ग्रामीणों ने खोए हुए चार मे से दो बैल खोज लिया था. अन्य दो बैलों की तलाश में थे. इसी दौरान सोमवार को गांव से करीब सात किलोमीटर दूर रत्नासाई जंगल बुरु गोड़ा के पास दो जंगली हाथी ने उन तीनों पर हमला कर दिया. इस हमले में अर्जुन गोप ने किसी तरह अपनी जान भागकर बचा ली. लेकिन, खगेश्वर बिरूवा और अमुश बागे को दोनों जंगली हाथियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और दोनों को पटक-पटक कर मार डाला. जान बचाकर भागे अर्जुन गोप की सूचना पर ग्रामीणों ने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को बरामद किया.
बुधवार को हाथी के हमले से मरे व्यक्तियों के पोस्टमार्टम के दौरान पूर्व मंत्री सह विधायक मंझगांव बड़कुंवर गागराई, कांग्रेसी नेता पुरेंद्र हेंब्रम सहित कई अन्य गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.