चाईबासा : एसपी अजय लिंडा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गोईलकेला व सोनुवा थाना का किया निरीक्षण

चाईबासा में गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के नये पुलिस कप्तान अजय लिंडा ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले गोइलकेरा एवं सोनुआ थाना पहुंच कर निरीक्षण किया.

बता दें कि निरीक्षण के बाद एसपी ने वहां सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को जहां आमजनो से अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया वहीं सतर्क एवं सजग रहकर कर्तव्य निर्वहन करने की भी बातें कहीं.
वहीं नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के लिए सटीक सूचना प्राप्त कर अभियान को प्रभावी बनाने एवं अपराध नियंत्रण पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया. साथ ही लंबित कांडों का निष्पादन ससमय करने का भी निर्देश दिया. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर भी उपस्थित रहें. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.