Abhi Bharat

चाईबासा : स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, डीसी ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

चाईबासा में बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सघन टीकाकरण, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रगति प्रतिवेदन आधारित समीक्षा की गई.

समीक्षा बैठक में उपायुक्त के द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि सभी स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण से जुड़े पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन सुचारू रूप से करें. अपने कर्तव्य निर्वहन करने में दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ में उनके वेतन में कटौती करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा मानव जीवन के मूलभूत सेवाओं में शामिल है और जिला प्रशासन जिले के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध है.

बैठक में उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, एसिस्टंट कलेक्टर दिनेश यादव, समाज कल्याण विभाग के वरीय नोडल पदाधिकारी एजाज़ अनवर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजू दुबे, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी आयुष चिकित्सक, प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे.

You might also like

Comments are closed.