चाईबासा : मझगांव प्रखंड के बलियापोसी पंचायत और कुमारदूंगी प्रखंड के बारूसाई में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक निरल पूर्ति
चाईबासा में मंगलवार को मझगांव प्रखंड के बलियापोसी पंचायत और कुमारदूंगी प्रखंड के बारूसाई में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे विधायक निरल पूर्ति शामिल हुए.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि आम जनता की आवाज जब केंद्र सरकार ने नहीं सुनी तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गरीबों के मसीहा बन कर सबके सामने आए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के हर तबके का विकास कर रही है. हर जरूरतमंद को उनका हक मिल रहा है। रोटी , कपड़ा , मकान, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी, पेंशन घर-घर पहुंचने के लिए झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार लगातार प्रयसरत है. झारखंड में जब गरीब जनता को अनाज की जरूरत हुई तो केंद्र सरकार ने अपना कोटा निर्धारित करते हुए गरीबों को हक देने से इनकार कर दिया, तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रीन कार्ड के जरिए गरीबों को दो वक्त का अनाज देने की शुरुआत की. जब जरूरतमंदों को पेंशन देने की बात हुई तो केंद्र सरकार ने अपना कोटा निर्धारित कर दिया. एक बार फिर हेमंत सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत दिव्यांग, विधवा, वृद्ध समेत सभी लोगों को जरूरतमंद लोगों को सर्वजन पेंशन योजना के तहत शत प्रतिशत पेंशन देने का काम पूरा किया. जब गरीबों को आवास देने की बारी आई तो एक बार फिर केंद्र सरकार ने अपना कोटा निर्धारित करने का बहाना बनाकर उनका हक देने का से इनकार कर दिया तो फिर एक बार आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अबूआ आवास योजना के तहत आवास विहीन, जरूरतमंद अर्हता रखने वाले परिवार को आवास देने का निर्णय लिया है. इससे साफ पता चलता है कि आपको हक देने के लिए झारखंड सरकार हर कदम आपके साथ खड़ी है. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार सिर्फ एक शिविर नहीं आपको हक दिलाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने अधिकारी, पदाधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि को आपके घर द्वार तक पहुंचा दिए हैं. जिससे आपका जो हक है वह अधिकारी पदाधिकारी आपके द्वार में पहुंचकर देना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि आम जनता की जो भी समस्या है उन्हें यथा संभव ऑन द स्पॉट है समाधान करें. अगर उच्च पदाधिकारी के पास पत्र जाता है तो उसको एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान करना जरूरी है. जिससे इस शिविर का मकसद को पूरा किया जा सके. विधायक ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शिविर के बारे जानकारी एक सप्ताह पहले ही पंचायत में प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाएं, जिससे अधिक से अधिक लाभुक शिविर में पहुंचकर इसका लाभ ले सके.
इस दौरान विधायक ने शिविर में आए लोगों को सरकार की ओर से दी जाने वाली लाभ प्रदान किया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति वंदना, जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिंगुआ, उपेंद्र बागे, महेश दास, मुखिया संजू कोडंकेल समेत अन्य मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.