चाईबासा : विधायक निरल पूर्ति ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार पंचायत स्तरीय शिविर का किया उद्घाटन
चाईबासा में मझगांव प्रखंड के आसानपाट पंचायत, कुमारदूंगी के अंधारी पंचायत और हाटगम्हरिया के कुसमिता पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार पंचायत स्तरीय शिविर का विधायक निरल पूर्ति ने उद्घाटन किया.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वारा का तीसरा कार्यक्रम लेकर आई है, जिसमें जनता को सरकार की योजना लेने के लिए प्रखंड और प्रखंड के पदाधिकारी के चक्कर लगाना ना पड़े. खुद सरकार आपके द्वार पहुंचकर योजना का लाभ देगी. यह गारंटी देने वाला आपके बीच का आदिवासी का एक बेटा पूरा कर रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सोच ने जनता के द्वार तक सरकार की ओर से दी जाने वाली योजना का लाभ पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि राज्य के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी कोई लाभुक मौजूद है तो उन्हें उनका हक मिल सके। आबूआ आवास योजना के तहत सभी जरुरतमंद लोगों को आवास देने का प्लान तैयार किया गया है. इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठाएं. झारखंड सरकार के सराहनीय प्रयास का नतीजा है कि आवास विहीन लोगों को अब आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना में चिन्हित और सीमित लोगों को ही आवास योजना का लाभ दिया जाता था, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के गरीब, जरूरतमंद, असहाय लोगों की सहायता के लिए आबूआ आवास योजना लेकर आई जो सभी जरुरतमंद लोगों को उसका लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा गुरुजी स्टुडेंट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आवासीय, मृत्यु , दिव्यांश प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले, लगान रसीद ऑनलाइन रिकार्ड में सुधार, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक और व्यक्तिगत वनाधिकार पटा समेत दर्जनों योजना का लाभ लोगों को मिल सके और उनके समस्या का समाधान ऑन द स्पॉट किया जा सके. इसी सोच के साथ यह कार्यक्रम आम जनता के लिए लाया गया है. इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े और उसका फायदा उठाएं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यही योजना को पहले और दूसरे बार लोगों के हर समस्या का समाधान किया है. अब तीसरी बार यह योजना लेकर सरकार गांव-गांव पहुंच रही है, जिससे जो भी छूटे हुए लोग हैं उन्हें उनका हक मिल सके.
इस मौके पर मजगांव बीडीओ जोसेफ कांडुलना, जिला परिषद सदस्य पूनम जेराई, राजेश पिंगुआ, लंकेश्वर तामसोई, मो मुजाहिद, धनुर्जय तिरिया कुमारदूंगी से जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिंगुआ, मथुरा कोडांकेल, मायाधर बेहरा समेत अन्य मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.