Abhi Bharat

चाईबासा : भाकपा माओवादियों के चंगुल से पुलिस ने नाबालिग को कराया मुक्त

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा एवं कमाण्डेंट 60 बटालियन से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर डोंगबेड़ा, जरज्टा, इन्द्रवा में भाकपा (माओवादी) के खिलाफ शनिवार को चलाये गए अभियान में माओवादियों के चंगुल से एक कम उम्र की बच्ची को मुक्त कराया गया.

बताया जाता है कि इस संबंध में शनिवार को ही पीड़ित पक्ष द्वारा चक्रधरपुर महिला थाना में आकर शिकायत दर्ज कराया गया था कि पीड़िता जो इन्द्रवा स्कुल पढ़ने जाती थी, उसे भाकपा माओवादियों के लोग अपने साथ ले जाने के लिए कहते थे. करीब ढाई वर्ष पूर्व जीवन कण्डुलना उर्फ लम्बू , सुरेश मुण्डा, सुभाष उर्फ लोदरो लोहरा, सुर्या सोय, साकिन माईलपी, चोकोय सुण्डी, ग्राम केराबिरा पीड़िता को जबरदस्ती उठाकर ले गये. जब पीड़ित पक्ष ने विरोध किया तो पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने लगे. पीड़िता ने परिजन को बताया की उपरोक्त उग्रवादी हथियार के बल पर इनके साथ यौन शोषण करते थे एवं मारपीट करते थे. विरोध करने पर पीड़िता के साथ गाली-गलौज एवं मारने की धमकी देते थे.

वहीं भाकपा माओवादियों के अत्याचार एवं पीड़िता के साथ किये गये गलत कार्य से ये लोग परिशान होकर चक्रधरपुर महिला थाना में आकर शिकायत दर्ज कराया. जिसके बाद पोक्सो एक्ट के तहत काण्ड दर्ज किया गया. लड़की की उम्र 12वर्ष है. उसे सीडब्लूसी चाईबासा की टीम को सुपूर्द किया गया एवं मेडिकल करवाने के बाद पुनर्वास के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया गया है. पीड़िता का कस्तूरबा गाँधी आवासीय विधालय में नामांकन कराया जाएगा. इसलिए उसे पुनर्वास के लिए तत्काल शेल्टर होम में रखा गया है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.