Abhi Bharat

चाईबासा : पुलिस और सीआरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुमन सिंह सहित आठ नक्सली गिरफ्तार

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझू सहित आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि सोनुवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार होने वालों ने सुमन सिंह के अलावा रामाय बोयपाई, देवा सिंह गंझू, दशरथ सिंह गंझू, गुरुचरण खंडाईत शामिल है. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर हथियार, गोली और अन्य सामान भी बरामद हुआ है. गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने पत्रकारों को बताया कि सोनुवा थाना क्षेत्र के पंसुवा डैम के आसपास उग्रवादियों की गतिविधि की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन की टीम द्वारा अभियान चलाकर पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझू सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा -बुरूडीह जंगल से भी पीएलएफआई संगठन के 3 सदस्यों लखन बोदरा उर्फ पोचो, मंगल सिंह ओड़ेया और सनिका पूरती को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दोनाली बंदूक, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, वर्दी और लेवी मांगने का पर्चा बरामद हुआ है. गिरफ्तार एरिया कमांडर सुमन सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 13 मामले दर्ज हैं. लखन बोदरा के खिलाफ टेबो और चक्रधरपुर थाना में तीन मामले दर्ज हैं. नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में चक्रधरपुर, सोनुवा और टेबो थाना पुलिस की टीम के साथ सीआरपीएफ की 60 बटालियन एफ कंपनी और क्यूएटी टीम शामिल थी. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.